Pnb gold loan –
Table of Contents
तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Pnb gold loan के बारे में यहां पर आपको पंजाब नेशनल बैंक गोल्ड लोन के की पूरी जानकारी मिल जाएगी. जैसे कि डॉक्यूमेंट क्या चाहिएं और आप कितने समय तक लोन चुका सकते हैं. लोन के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं और इस लोन के लिए आपसे पंजाब नेशनल बैंक कितना ब्याज लेगी. यह सब जानकारी आपको इस ब्लॉग मे मिलेगी तो दोस्तों अगर हमारी जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करो और हमारा मोटिवेशन बढ़ाओ.
दोस्तों पीएनबी गोल्ड लोन एक ऐसा लोन है जहां पर बैंक आपको आसानी से लोन प्रोवाइड करती है. और वह अमाउंट आप अपने पर्सनल खर्चों के लिए उसका उपयोग कर सकते हैं. जैसे की शादी,मेडिकल एक्सपेंसेस,एजुकेशनल परपज, ऐसे खुद के खर्चे के लिए इस अमाउंट का उपयोग आप कर सकते हो.
एलिजिबिलिटी
Pnb gold loan लेने के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो यहां पर आपका अकाउंट होना चाहिए. वह ज्वाइंट अकाउंट हो या फिर पर्सनल अकाउंट होना चाहिए. अपनी खुद की ज्वेलरी या फिर गोल्ड कॉइन आपके पास होने चाहिए गोल्ड कॉइन की बात करें तो 50 ग्राम तक ही आप गोल्ड कॉइन से लोन ले सकते हैं.
मार्जिन
मार्जिन का मतलब आप जब गोल्ड लोन किसी भी बैंक से लेते हैं तो आपकी गोल्ड की नेट वैल्यू पर बैंक अपना मार्जिन रखकर आपको अमाउंट देता है. सभी बैंक का यह मार्जिन रेट अलग अलग होता है. हम अगर पंजाब नेशनल बैंक में देखे तो यहां पर 35% मार्जिन रेट बैंक लेता है. अगर आप लोन का इंटरेस्ट EMI के हिसाब से बैंक में जमा करते हो तो यह मार्जिन रेट 25% तक होता है. सभी बैंक आपके गोल्ड की नेट वैल्यू पर 60 या 70% अमाउंट आपको लोन के तौर पर देती है.
Age
उम्र की बात करें तो उमर 21 साल से लेकर 60 साल तक आपके आपकी उम्र होनी चाहिए.
पीएनबी आपको कितना लोन देती है?
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को मिनिमम Rs 25000/- तक आपको यहां से लोन मिलता है. ज्यादा से ज्यादा आपको यहां पर Rs 10 लाख तक लोन दिया जाता है. इसके उपर आपको यहां से लोन नहीं मिल जाता.
पंजाब नेशनल बैंक आपसे क्या डॉक्यूमेंट लेती है?
दोस्तो Pnb gold loan मे डाक्यूमेंट्स ज्यादा लिए नहीं जाते है. वैसे पीएनबी की बात करे तो यहां पर आपसे निचे दिखाए गए डॉक्यूमेंट चाहिए होते.
- KYC documents
- Address proof
- 16 no form
आपसे पीएनबी कितना इंटरेस्ट रेट लेती है?
यहां पर हम इंटरेस्ट रेट की बात करें तो सभी बैंक का इंटरेस्ट रेट अपने रूल्स के हिसाब से होता है. अगर हम पंजाब नेशनल बैंक की बात करो तो यहां पर 8.75% से लेकर 11% तक इंटरेस्ट यह बैंक अपने ग्राहकों से लेती है. इंटरेस्ट रेट आपके टाइम पीरियड पर भी डिपेंड होता है.
कितने समय के लिए पीएनबी आपको लोन देती है?
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन के लिए 12 महीने की का समय देता है. अगर आपने किसी एग्रीकल्चर यूज़ के लिए लोन लिया है. तो बैंक से आप रिक्वेस्ट करके 18 महीने तक यह समय बड़ा सकते हो और बात करें पर्सनल उपयोग के लिए तो आपको 12 महीने का समय बैंक की तरफ से दिया जाता है. उसके बाद अगर आपको लोन Renew करना है. तो पूरे साल का इंटरेस्ट और कुछ चार्जेस दे कर आप लोन Renew कर सकते हैं.
Security
सिक्योरिटी की बात करें तो कोई भी बैंक गोल्ड लोन के लिए सिक्योरिटी लेती नहीं है. इसका कारण यह है कि आपका जो भी लोन लेते वक्त जमा किया हुआ gold बैंक के पास बैंक के लॉकर में होता है. जब आप लोन क्लोज करते हो तब आपका पूरा गोल्ड आपको वापस किया जाता है. इस वजह से सिक्योरिटी की तौर पर यह बैंक कुछ नहीं लेती है.
Charges
गोल्ड लोन | 0.75% of the loan amount | Min. Rs.500 + taxes Max. Rs.5000 + taxes |
आप यहाँ ऑनलाइन और नजदीकी किसी भी pnb ब्रांच मे आवेदन कर सकते हो.
Toll-Free No. 1800 180 2222 1800 103 2222 Tolled No. 0120-2490000
Landline :011-28044907
अन्य पढ़े –
1 thought on “Pnb gold loan | @8.75%,int lowest rate”