Money Tap Credit Line Loan –
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए पोस्ट में जहां हम बात करने वाले हे Money Tap Credit Line Loan के बारे मे. इस की सहायता से आप लोन ले सकते हैं। यह लोन कंपनी एक trusted company है। आज हम इस पोस्ट में इस कंपनी की सारी जानकरी आपको बताने वाला हु. जिसका नाम है Money Tap Personal App.
यहा से आप तो घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको क्या eligibility चाहिए और क्या दस्तावेजों आपको चाहिए, आपको कौन से नियमों और शर्तो की पालना करनी पड़ेगा, आपको यहां पर कितने तक का लोन मिल जाएगा यह सब जानकरी आपको post मिलेगी. तो आप से यह विनती है कि आप इस पोस्ट को आगे तक पढ़े ताकि आपके मन में जो जो भी सवाल होंगे वह सभी सवालो के जवाब आपको यहा मिलेंगे. दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं कि आप, अगर आप इस Money Tap Personal App से लोन लेना चाहते हैं तो आपको किन किन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा.
जानकारी –
Money Tap Credit Line लोन ऐप यह एक ऑनलाइन loan देने वाला ऐप हे. यहां पर आप आसानी से loan ले सकते है. यह ऐप एक trusted ऐप हे बहुत सारे लोग यहां से loan ले रहे है. आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा. इसकी रेटिंग अच्छी हे और सबसे बड़ी बात आपका लोन लिमिट यहां पर बढ़ता जाता है. आपके और बैंक रिलेशन जैसे जैसे होगा वैसे यहां पर loan अमाउंट बढ़ जाता है.
Eligibility –
सबसे पहला दोस्तों अगर आप Money Tap Credit से लोन ले लेना चाहते हैं वह ग्राहक भारतीय नागरिक होना चाहिए. eligibility criteria को पूरा करना पड़ेगा इसमें जोड़ जो चीजें शामिल है वह मैं आपको भी बताने वाला हूं। दोस्तों मैं सबसे पहले बता दूं, अगर आप यहां से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले शर्ट तो यह है कि आपको भारत नागरिक होना चाहिए. आपकी मासिक इनकम सीधा आपके बैंक खाते में हीं आनी चाहिए. आपके पास salary slip होनी जरुरी है. सबसे जरूरी बात आप का महीने का इनकम Rs 30000 होना चाहीए. अगर आप की महीने की इनकम Rs 30,000 से कम है तो यहा से आपको लोन नहीं मिल सकता.
अगर हम उमर की बात करे तो आपकी उम्र 21 साल के उपर होनी चाहिए. 21साल से कम उमर वाले ग्राहकों को यह loan नहीं दिया जाता.
Money Tap के बारे में आज की पोस्ट में हम क्या क्या जानेंगे?
दोस्तो हम यह जान लेंगे की आपको इस app मे rate of interest कितना देना होगा. Money Tap Personal App से आपको कितने तक का लोन मिल सकता है.
हम इस app की loan amount के बारे मे बात करने वाले है यहां पर आपको कितने तक का लोन मिल सकता हे.आपको यह कंपनी आपको कितने अमाउंट तक लोन लिमिट देता है.
आपको यह कंपनी का Tenure Rate की जानकारी यहां दी गई है. यदि आप इस कंपनी से लोन लेते हैं। मतलब कि अगर आप इस app से लोन ले लेते हैं या फिर आप लोन लेने वाले हो, तो यह कंपनी आपको कितने समय तक loan अमाउंट चुकाने का टाइम मिलेगा.
आप यहां पर loan के लिए कैसे आवेदन कर सकते है.
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम ऊपर बताई गई सब जानकारी आपको देने वाले हैं. तो आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको भी यहां से लोन लेते समय दिक्कतों का सामना ना करना पड़े आपको आसानी से यहां से loan ले सकते है.
आपको Money Tap Credit Line पे ब्याज कितना लगेगा?
दोस्तों अब किसी भी कंपनी से जब लोन लेते हैं तो आप सबसे पहले उस कंपनी का इंटरेस्ट रेट ही देखते हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि यह कंपनी आपको कितने इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है यानी आपको इस कंपनी से लोन लेने पर कितना ब्याज देना पड़ेगा. हर बैंक हो या फिर ऑनलाइन loan ऐप हर एक का rate of interest अलग अलग होता है. अगर हम Money Tap Credit Line की बात करे तो आपसे यहां पर 13% इंटरेस्ट सालाना लेती है. मुझे तो यह रेट ठीक और अच्छा लगा.
Money Tap से आप कितने तक का लोन ले सकते हो?
देखा जाए तो दोस्तो जब हम ऑनलाइन लोन ऐप से loan लेते है तो वहा पर आपको ज्यादा अमांउट का लोन दिया नहीं जाता है. क्यूंकि यह loan बिलकुल हमारे पर्सनल इनकम पर दिया जाता है. कोई सिक्योरटी आपसे लिया नहीं जाता है और यह loan sort period के लिए होता है. देखा जाए तो यह पर आपको अच्छा खासा loan अमाउंट दिया जाता है. हम बात करे Money Tap Credit Line लोन के बारे मे तो आपको यहां से minimum Rs 3000 से लेकर maximum Rs 5 लाख तक का लोन आपको यहां से मिल जाता है. ज्यादा loan होगा तो आपका इनकम सोर्स भी ज्यादा होना चाहिए फिर आपको यहां से loan ज्यादा मिल सकता है. यह अमाउंट आपके बैंक खाते में 24 घंटे के अंदर दिया जाता है.
Money Tap से कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा?
अगर हम कहा से भी loan ले रहे है तो हमको वहा के loan limit को देखना जरुरी है आपको कितने पैसे की जरुरत है उतना अमाउंट वहा से मिलता है क्या पहले देखो नहीं तो बाद में जाकर आपको दिक्कत हो सकती है. तो में आपको बताऊं कि यहां पर loan लेने के बाद वह चुकाने के लिए Money Tap Personal App आपसे minimum 3 महीने से लेकर maximum 36 महीनों का समय देती है। जिसका मतलब है कि आपको यहां पर 3 महीने से 3 साल तक का समय दिया जाता है.
अन्य पढ़े –
LoanFlix Personal Loan | LoanFlix से लोन कैसे मिलेगा? Apply now 2021
Money Tap Credit Line लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता देना चाहता हूं कि कोई भी ऑनलाइन loan लेने से पहले यह जानकारी भी जरुरी है.ताकि आपको loan लेते वक्त कोई समस्या ना आये. यहां से loan लेने के लिए नीचे दिए document की जरूरत आपको लगेगी.
Aadhar Card |
Voter ID |
Pan Card |
Passport size photo |
One selfie with pan card |
Salary Slip |
आपको यह सब document Aapke पास होने चाहिए तभी आप यहां से loan के लिए आवेदन कर सकते हो अगर आपके पास बताए गए सब document हे तो आप तुरंत यहां से loan ले सकते है.
Money Tap Credit Line लोन के लिए कैसे apply करे?
यहां सब प्रोसेस ऑनलाइन होती है. Money Tap Credit Line के ऑफिसियल website पर आपको जाना होगा फिर वहा से आप instant loan के लिए आवेदन कर सकते हो. हमने नीचे इसकी link दे दी है वहा पर जाकर भी आप apply कर सकते हो.

दोस्तों हमने आज की इस पोस्ट में Money Tap Credit Line से कैसे loan ले यह सब जानकारी उपर बताई गई है. अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो जरुर अपने दोस्तो के साथ शेयर करे. आपने हमारा पोस्ट पढ़ा इसलिए आपका धन्यवाद. हम मिलते है ऐसी ही किसी loan जानकारी लेकर अगले पोस्ट में तब तक के लिए Stay Happy Stay Safe. जय हिन्द.
अन्य पढ़े –
Paytm Personal Loan | पेटीएम लोन अप्लाई ऑनलाइन : Paytm Personal Loan Kaise Le
1 thought on “Money Tap Credit Line Loan | MoneyTap से लोन कैसे ले.”