loaneasyinfo
Loan easy info क्या है?
नमस्कार दोस्तों loaneasyinfo (लोन ईज़ी इन्फो) एक हिंदी भाषा मे सभी Loan,Credit card और Mutual fund की जानकारी देने वाली वेबसाइट है. जिसमें सब बैंकों का लोन और वो जल्दी से कैसे मिलेगा. सभी बैंक का Credit card और जो Best mutual Fund companies है इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. मैंने इस फील्ड में काम किया है इस कारण मुझे इस फ़ील्ड की पूरी जानकारी है और मैं जानकारी इस वेबसाइट के द्वारा आपके साथ शेयर करता हूं.
इस वेबसाइट में सब जानकारी मेरे द्वारा हिंदी भाषा में लिखी जाती है. मैं सभी विषयों पर आर्टिकल लिखने से पहले अच्छे से रिसर्च करके आप तक पहुंचाता हूं मेरे ब्लॉग मे बताया गया है कि आप कौन से विषयों पर जानकारी पढ़ सकते हैं. लेकिन अब हम यह जानते हैं कि मैं एक ब्लॉगर कैसे बना और कैसे लोन ईज़ी इन्फो का निर्माण हुआ.
मैं कौन हूं?
हेलो दोस्तों मैं loaneasyinfo इस वेबसाइट का फाउंडर हूं. मैं पुणे, महाराष्ट्र में रहता हूं. मैंने साइबर कॉलेज ऑफ रिसर्च ऑफ रीसर्च इंस्टीट्यूट मे master of environment management पढ़ाई कंप्लीट की है. उसके बाद मैंने इसी फील्ड में काम किया. बाद मे अपना खुद का बिजनेस शुरू किया.
कैसे मैं एक ब्लॉगर बना और लोन इजी इन्फो का निर्माण हुआ?
दोस्तों 2019 से मैं ऑनलाइन वर्क करता हूं. उसने एफिलेट मार्केटिंग और ऑनलाइन प्रोडक्ट कि ऐड में करता हूं. 1 दिन में मेरे बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक बैंक की मदद ली थी उस दिन मुझे बहुत कठिनाई हुई. मेरा लोन प्रोसेस बहुत ही लेट हुआ था. उसी टाइम मैं बैंक में जाता था तब मुझे बहुत लोग मिल रहे थे उनका एजुकेशन अच्छा था. लेकिन उनको यह समझ नहीं आ रहा था कि बैंक के रूल्स एंड रेगुलेशन के बारे में उनको भी कठिनाई आ रही थी।
तो मैंने इस फील्ड मैं होने के कारण मुझे इस फील्ड की बहुत जानकारी हो गई थी. तो मैंने उसी टाइम यह सोचा था कि अगर मेरे नॉलेज से किसी को थोड़ा फायदा या हेल्प हो सकती है. तो मुझे सबको बताना होगा, क्योंकि जो कठिनाई उन लोगों को आ रही थी वह जो मेरा ब्लॉग पढ़ते हैं उनको ना आए. बैंक में बहुत सारे एजेंट होते हैं वह आपसे पैसे की डिमांड करते हैं और लोग उनके जाल में फंस जाते हैं और बहुत सारी फ़ीस वो लोगों से लेते हैं. तो ऐसा ना हो इसलिए मैंने इस वेबसाइट का निर्माण किया. Loan easy info का नाम मैंने सोच कर रखा था जिसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो सखॆ।
