Icici bank personal loan –
Table of Contents
दोस्तों Icici bank personal loan अपने मौजूदा ग्राहक और salaried ग्राहक और जो बिजनेस करते हैं उनको यह बैंक लोन प्रोवाइड करता है. यह दोनों को सेम इंटरेस्ट रेट होता है. आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे की पर्सनल लोन लेने के लिए किन कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए और कौन-कौन से रूल्स फॉलो करने पड़ेंगे और ज्यादा से ज्यादा आप कितना लोन यहां से ले सकते हैं और लोन अमाउंट को वापस करने के लिए कितना समय आपको मिलेगा. सभी लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट आपको लग सकता है हम यह भी जानेंगे की यह लोन लेने के लिए आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं और लोन लेने के बाद यहां पर हमें कौन-कौन से चार्ज आपको देने पड़ेंगे यानी कि Icici bank के पर्सनल लोन की पूरी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिलेगी।
जानकारी –
Icici Bank मे वैसे कॉर्पोरटे कंपनी और बिज़नेस अकॉउंट मतलब करंट अकाउंट सबसे ज्यादा होते है.क्यूंकि ICICI BANK का कस्टमर बेस वहा का सबसे ज्यादा है,वह बैंक इंडिया मे NO.1 पर है, इस बैंक के ब्रांच सब डिस्ट्रिक्ट मे है.ज्यादा तर यहाँ पर बिज़नेस वाले खाता खोलते है यह ऑफर भी अच्छी प्रोवाइड करते है.
बेनिफिट्स –
- यहां पर सबसे इंपॉर्टेंट बात यह है कि 20 लाख तक लोन यहां पर मिल सकता है।
- बिना गारंटर के आपको या लोन मिल सकता है।
- यहां पर लोन प्रोसेस बहुत ही जल्दी होता है।
- यहां पर रीपेमेंट करने का समय भी बहुत अच्छा है यहां पर आप 12 month से 60 month तक का समय आपको दिया जाता है।
एलिजिबिलिटी –
अब बात करते हैं एलिजिबिलिटी के यहां पर मैं आपको बता दूं कि यहा पर सैलरी लेने वाले लोग और खुद काम करने वाले लोग भी लोन ले सकते हैं. और जिस कंपनी मे आप काम करते हो वहा काम से काम 2 year आपके पुरे होने चाहिए. हम बात करते हैं salaried loan के बारे मे।
इनकम – यहाँ पर सब सिटी की अलग अलग डिमांड होती है,जैसे की आप मुंबई और दिल्ली से
हो तो आपको minimum 20000 पर महीना सैलरी होनी चाहिए। हैदराबाद,चेन्नई ,कोलकाता,
बेंगलुरु,पुणे से होतो 20000 पर महीना किसी और सिटी से होतो 17000 पर महीना चाहिए होता है।
इंटरेस्ट रेट – यहाँ पर आपको 10.%50 से लेके 19% तक इंटरेस्ट रेट होता है।
लोन अमाउंट – लोन अमाउंट आपको up to 25 lakh होता है।
उमर – उम्र की बात करे तो salaried loan के लिए 23 से लेके 58 तक होनी चाहिए।
टाइम – यह लोन up to 60 महीने तक मिल सकता है।
डॉक्यूमेंट –
- Adhara Card
- Pan card
- Electricity bill
- Telephone Bill
- Salary Slip
- Last 6 month salary slip
Fees and other charges –
दोस्तों यहां अब हम बात करते हैं. आपको लोन लेने के वक्त और लोन लेने के बाद कुछ charges देने होते है.
प्री पेमेंट चार्जेस – | अगर आपको लोन टाइम के पहले क्लोज करना है तो 5 %प्लस GST आपको लोन अआता माउंट पर देना होता है। |
लोन प्रोसेसिंग फी – | लोन लेते वक़्त ये फी दी जाती है,वो 2.25% प्लस GST तक होती है। |
लोन कैंसलेशन चार्जेस – | अगर आपने आपका लोन किसी वजह से कैंसल किया तो उसका 3000 /-रू आपको बैंक को देना होता है। |
EMI बाउंस चार्जेस – | अगर आपका EMI लेट गया 400 /-रू उसका एक्स्ट्रा देना होता है। |
पर्सनल लोन वेरीफिकेशन प्रोसेस –
जब आप लोन अप्लाई करेंगे मतलब आप ब्रांच में जाकर करो या फिर Icici bank के ऑफिशियल वेबसाइट से करो उसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन कॉल बैंक से आएगा। आपके सब डॉक्यूमेंट की जानकारी वह देनी पड़ेगी उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट पिकअप का टाइम दिया जाएगा उसके बाद में आपको आपके सब डॉक्यूमेंट पिकअप करने हैं बाद में हो आपका सब बैंक रिकॉर्ड चेक करेंगे अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो तो आपको कुछ घंटों में लोन दिया जाता है.
दोस्तों यहाँ आप 2 तरह से लोन अप्लाई कर सकते है icici के वेबसाइट और ब्राँच मे जाकर आप आवेदन कर सकते है.
2 thoughts on “Icici bank personal loan | @10.50%int, all info 2021”