Hdfc personal loan –
Table of Contents
दोस्तों यदि आप Hdfc personal loan लेना चाहते हैं. तो यह जानकारी आपके लिए मददगार होगी. क्योंकि आज हम देश की जानी मानी Hdfc Bank की जानकारी लेने वाले है. यदि आपको Hdfc Bank की लोन की जानकारी चाहिए. जैसे की इसकी खासियत,डॉक्यूमेंट, ब्याज और चार्जेस. तो आपको इस ब्लॉग में सब कुछ जानकारी दी जाएगी. आज हम यह भी जानने वाले हैं एचडीएफसी बैंक के लोन के लिए आप आवेदन कैसे कर सकते है. आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।
जानकारी –
दोस्तो आप बेहतर तरीके से जानते होंगे की एचडीएफसी बैंक भारत में प्राइवेट बैंक में जानी मानी बैंक है. अरे कई सालों से अपनी पर्सनल लोन लोगों को दे रही है. तो दोस्तों अगर आप एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए इलेजिबल है. तो अपने यहां से तत्काल ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक के मौजूदा कस्टमर है. तो आपको यहां से आसानी से लोन मिल सकता है. एचडीएफसी बैंक को इसका interest rate और भी आकर्षक बना देता है. और इस लोन की रीपेमेंट आप अपने सुविधा के अनुसार तय कर सकते हैं।
अनुक्रम - 1. एलिजिबिलिटी 2. डॉक्यूमेंट 3. उम्र 4. इंटरेस्ट 5. प्रॉसेसिंग फीज
एलिजिबिलिटी –
दोस्तों जोड़ी एचडीएफसी बैंक एलिजिबिलिटी के बारे में बात करें तो. कोई भी व्यक्ति जो प्राइवेट कर्मचारी हो या सरकारी कर्मचारी है तो यहां से लोन ले सकता है. एचडीएफसी बैंक वर्तमान में उन्हीं ग्राहकों को लोन प्रोवाइड करती है. जिनकी सैलरी कम से कम 20 हजार रूपये हो और आपकी जॉब की प्रोफाइल भी देखी जाती है. आपको कम से कम 2 साल तक का जॉब का अनुभव होना जरूरी है.आपको यहाँ 40 लाख के ऊपर भी लोन मिल सखता है। एचडीएफसी बैंक अपने एलिजिबिलिटी में टाइम टाइम पर बदलाव करती है।
डॉक्यूमेंट –
अगर आप एचडीएफसी बैंक के मौजूदा ग्राहक है और आपको बैंक ने preapproved ऑफर दे रखा है तो आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी. आपके पास preapproved नहीं भी है तो फिर भी कुछ important डॉक्यूमेंट दे के लोन ले सकते हैं।
- Aadhar Card
- Pan card
- Electricity bill
- Telephone Bill
- Salary Slip
लेटेस्ट फॉर्म नंबर 16 भी आपको बैंक में देना पड़ता है. और आपको बैंक की लास्ट 6 महीने की पासबुक डीटेल्स देनी होती है।
उम्र –
उम्र मिनिमम 21 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए.
इंटरेस्ट –
एचडीएफसी बैंक कार इंटरेस्ट रेट 10.75% से लेक 20% तक हो सकता है. आपकी लोन प्लान के उपर बैंक इंटरेस्ट लगाता है। यह पटेल अपने इंटरेस्ट रेट में समय-समय पर बदलाव करते हैं. आपको इसकी जानकारी लेने से पहले नजदीकी ब्रांच में या एचडीएफसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.
प्रॉसेसिंग फीज –
एचडीएफसी बैंक अपने पर्सनल लोन के लिए 1.50% से लेकर 2.50% तक प्रोसेसिंग फीस लेती है. खास बात यह है. आपकी बैंक प्रोफाइल अच्छी हो या फिर सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप की फीज कम हो सकती है। और स्टैंप ड्यूटी भी आपके लोन अमाउंट से कम की जाती है. जिस तरह लोन लेते वक्त यह चार्ज लगते हैं. वैसे ही लोन लेने के बाद अगर आपने EMI वक्त पर ना भरा या फिर चेक बाउंस हुए तो उसका चार्ज भी लग सकता है।
HDFC BANK PERSONAL LOAN APPLY LINK –
Sbi Xpress credit personal loan
यहाँ पर लोन प्रोसेस जल्दी होता है और डॉक्यूमेंट भी कम लगते है,किसी को emergency लोन
चाहिए तो यह बैंक use करता है?
2 thoughts on “Hdfc personal loan | @10.75%lowest int,एचडीएफसी बैंक.”