Flex Salary Loan App –
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आधार कार्ड से हम लोन कैसे ले और Flex Salary Loan App लोन ले सकते हैं. दोस्तों हमें कभी कुछ पैसों की जरूरत होती है कुछ ऐसे काम आते हैं. जहां पर हमको इमरजेंसी होती है और हम मतलब ज्यादातर लोग दूसरों से पैसे मांगना पसंद नहीं करते. तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यह ब्लॉग पढ़ने के बाद किसी और से पैसे मांगने की जरूरत नहीं होगी. आप अपने मोबाइल से घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हो.
दोस्तों आजकल बहुत से ऐप ऑनलाइन लोन देते है लेकिन आज हम जिस ऐप की बात करने वाले हैं Flex Salary Loan App इस ऐप की पूरी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिल जाएगी. जैसे कि यहां पर आवेदन कैसे करें, यहां लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट आपको चाहिए कितना ब्याज आपको बाकी पूरी जानकारी इस ब्लॉग में आपको मिल जाए जाएगी.
Flex salary loan app क्या है?
दोस्तों आगे बढ़ने से पहले हम यह जानते हैं कि यह फ्लेक्स सैलेरी लोन ऐप क्या है. दोस्तों फ्लेक्स सैलेरी लोन एप एक ऑनलाइन लोन देने वाला app है इस app मे आपको आसानी से लोन मिलता है. आपको यहां पर Rs 2 लाख तक का लोन आसानी से मिल सकता है. इस ऐप से काफी लोगों ने लोन लिया है यह ऐप की शुरुआत 2017 को हुई थी. आपको यह app गूगल प्ले स्टोर में मिल जाएगा. इसकी रैंकिंग भी अच्छी है. आप यहां से लोन लेने से पहले इस ऐप के बारे में खुद भी जांच कर सकते हैं.
Eligibility –
अगर हम एलिजिबिलिटी की बात करें तो यहां पर लोन लेने के लिए. लोन लेने वाला ग्राहक भारतीय नागरिक होना चाहिए. और उसकी उम्र 21 साल से लेकर 60 साल तक होनी चाहिए. उसकी सैलरी कम से कम Rs 8000 होनी चाहिएं.
Flex salary loan app से कितने समय तक के लिए लोन मिलता है?
दोस्तों आमतौर पर सब instant लोन देने वाली app मे आपको 24 महीने का समय होता है लेकिन अगर हम फ्लेक्स सैलेरी लोन ऐप की बात करें तो यहां पर आपको loan को चुकाने के लिए यहां पर 10 महीने से लेकर 36 महीनों तक का समय मिल जाता है.
आप flex salary loan app से कितना लोन ले सकते हो?
फ्लेक्स सैलेरी लोन ऐप में आपको minimum Rs 5000 से लेकर maximum Rs 2 लाख तक loan आपको मिल जाता है.
Flex salary loan app आप से कितना ब्याज लेता है?
अगर हम बात करें फ्लेक्स सैलेरी लोन ऐप के ब्याज के बारे में तो यहां पर आपको हर महीना 3% इंटरेस्ट देना पड़ता है. अगर हम 1 साल की बात करें तो 36% interest आपके लोन अमाउंट पर देना पड़ता है.
Flex salary loan लेने के लिए कोनसे डॉक्यूमेंट चाहिए?
निचे दिए गए सब डाक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए।
- Aadhar card
- Pan card
- Address Proof
- Selfie picture
- Net Banking Verification Id
Charges –
Processing fee | Rs 300 to Rs 750 One-time payable only upon Loan. |
Line usage fee | Rs 150 (+GST) per each Rs 10,000 per month pro-rated the amount and term outstanding equalling 1.5%(+GST) per month which is waived off on paying the loan. |
Advance Fee | Rs 200 convenience fee charged and applicable only on any subsequent withdrawal requests after the initial withdrawal. |

Flex salary loan के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
दोस्तों यहां पर लोन लेने के लिए पहले आपको Flex salary loan app को डाउनलोड करना पड़ेगा फिर उसमें आपको आपकी पर्सनल इंफॉर्मेशन फील करके अकाउंट बनाना होता है. उसके बाद आपको अपनी सब डॉक्यूमेंट अपलोड करनी पड़ेगी. बाद मैं आपका लोन अप्रूव हो जाएगा और पैसे आपके अकाउंट में आ जाएंगे दोस्तों यहां पर लोन आपका सिबिल स्कोर देखकर तुरंत अप्रूव हो जाता है.
अन्य पढ़े –
अन्य पढ़े –
Icici gold loan | @9% lowest interest rate
https://www.flexsalary.com/interest-fee.php
दोस्तों अभी हमने जाना की Flex salary loan app से आप लोन कैसे ले सकते हो और आपको यहां पर क्या क्या डॉक्यूमेंट लगेगी दोस्तों अगर किसी को कोई डाउट है. तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो इस पोस्ट को आपने पढ़ा और अपना टाइम दिया उसके लिए आपका धन्यवाद. तो मिलते हैं ऐसे ही नए ब्लॉग में जहां पर आपको नए लोन के बारे में जानकारी मिलेगी।