Canara bank gold loan –
Table of Contents
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Canara bank gold loan के बारे मे. गोल्ड लोन एक आसान तरीका है लोन लेने का. आपके पास अगर एक्स्ट्रा गोल्ड यूज़ में नहीं होता है. जैसे कि हमने इन्वेस्टमेंट के लिए लिया होता है. उसी गोल्ड का उपयोग करके हम बैंक से गोल्ड लोन ले सकते है. इसमें ज्यादा ब्याज भी नहीं लगता है.
आज मैं आपको बताऊंगा की आप केनरा बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं और क्या रूल्स और एलिजिबिलिटी है. इसमें हम बात करेंगे क्या इंटरेस्ट रेट होगा. बैंक का मार्जिन कितना रहेगा और आपको कितना लोन यहां से मिल सकता है यह सब बातें हम इस ब्लॉग में देखेंगे. हम गोल्ड लोन का प्रपोज उपयोग मेडिकल एक्सपेंसेस या फिर घर में कोई फंक्शन या अपने खुद की उपयोग के लिए ले सकते हैं. यहां पर आपको तीन प्रकार के लोन मिलते हैं.
1. स्वर्ण लोन |
2. स्वर्ण ओवरड्राफ्ट लोन |
3. एक्सप्रेस स्वर्ण लोन |
एलिजिबिलिटी –
हम एलिजिबिलिटी की बात करें तो कोई भी SB अकाउंट होल्डर यहां से लोन ले सकता है. यहां पर आपका बैंक के साथ कनेक्शन कैसा है यह भी देखा जाता है. आपकी डीलिंग और अकाउंट रिकॉर्ड भी देखा जाता है. और बाकी नया अकाउंट वालों को भी आसानी से यहां से लोन दिया जाता है.
Benefits –
- Hassle free
- Online process
- Quick loan
- No guarantor required
- Reasonable rate of interest
Canara Bank कितना गोल्ड लोन आपको देती है?
लोन के quantum के बारे में बात करे तो यहां पर आपको मिनिमम Rs 5000 से लेकर 20 लाख तक लोन दिया जाता है. यह अमाउंट आपके गोल्ड पर
भी डिपेंड होता है. आपका जितना गोल्ड होगा उसका वैल्यू निकाल कर मार्जिन रेट कम करके आपको लोन दिया जाता है.
गोल्ड लोन के लिए canara bank क्या documents लेती है?
आपको यहां पर ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होती. आपको बस अपने गोल्ड का सर्टिफिकेट ज्वेलर्स से लेना होता है. सैलरी स्लीप और आपको यहां से 16 नंबर का फॉर्म इनकम प्रूफ के लिए देना पड़ता है. और केवाईसी के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट एड्रेस प्रूफ के लिए लिया जाता है.
Canara bank कितना rate of interest लेता है?
Interest rate की बात करें तो इंटरेस्ट रेट बदलता रहता है. नॉर्मल इंटरेस्ट रेट की बात करें तो केनरा बैंक अपने ग्राहकों से 7.65% सालाना ब्याज लेती है. दोस्तों इंटरेस्ट रेट आप जब भी लोन लेने वाले हैं तब ब्रांच में जाकर. या फिर वेबसाइट पर जाकर आप इंटरेस्ट रेट चेक कर सकते हो. यह रेट तीनों स्कीम के लिए सेम होता है.
कितने समय के लिए canara bank लोन देती है?
यहां पर रीपेमेंट रेट अलग-अलग होता है.
स्वर्ण लोन – के लिए आपको रीपेमेंट पीरियड 12 महीने होता है. चाहे तो आप EMI के जरिए पेमेंट कर सकते हो या एक ही बार सब पेमेंट करके लोन क्लोज
कर सकते हो लेकिन मैं यही बोलूंगा कि आप EMI भर के लोन क्लोज कर करो. यहां पर आपको ज्यादा इंटरेस्ट देना नहीं पड़ेगा.
स्वर्ण ओवरड्राफ्ट लोन – इधर आपको 2 साल का टाइम पीरियड मिलता है. आप यहां पर भी जितना लोन निकालते हैं. उतने पर ही आपको ब्याज देना होता है.
एक्सप्रेस स्वर्ण लोन – यह स्कीम मे आपको 6 महीने का टाइम मिलता है. यहां पर लोन आपको इमरजेंसी के लिए मिलता है. आप यहां पर एक साथ सब
पेमेंट भर सकते हो.
सिक्योरिटी –
गोल्ड लोन में सिक्योरिटी के तौर पर आप का दिया हुआ गोल्ड ही रहता है. वह बैंक के लॉकर में जब तक आपका लोन क्लोज नहीं होता है. तब तक बैंक
के पास वह रखना पड़ता है.
चार्जेस –
हम की बात करें तो स्वर्ण गोल्ड लोन और स्वर्ण ओवरड्राफ्ट लोन के लिए चार्जेस एक जैसे है. चार्जेस आपके लोन अमाउंट पर डिपेंड होता है.0.50% चार्जेस आपसे लिया जाता है.( 500/- से लेकर Rs 5000/- तक )स्वर्ण एक्सप्रेस लोन की बात करे तो 0.25% चार्जेस आपसे लोन अमाउंट पर लिया जाता है.
मार्जिन –
मार्जिन की बात करो तो जितना भी आपके गोल्ड का नेट रेट होता है उसमें से 25% से लेकर 30% तक बैंक अपना मार्जिन उनके पास रखिए रखती है. आपको बैंक आपके गोल्ड के नेट रेट से 60% से लेकर 75% तक ही लोन देती है.
यहां पर लोन आसानी से मिलता है,एक दिन मै आपको लोन यहां पर मिल जाता है. और सब प्रॉसेस ऑनलाइन होती है.canara bank की सर्विस आच्छी है.
3 thoughts on “Canara bank gold loan | @6.65%int lowest rate apply now.”